ऑनलाइन आवेदन उत्तराखण्ड डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा 2022-23 अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश |
|||||||||
1. | अभ्यर्थी परिषद् वेबसाइट www.ukdeled.com पर डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। | ||||||||
2. | परिषद् वेबसाइट पर अपलोड उत्तराखण्ड डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा 2022-23 सूचना विवरणिका में उत्तराखण्ड डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा 2022-23 हेतु निर्धारित अर्हताओं का अध्ययन कर निर्धारित अर्हताएं पूर्ण होने पर ही परीक्षा में सम्मलित होने हेतु आवेदन करें। | ||||||||
3. | अभ्यर्थी अपनी विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं जन्मतिथि अपने कक्षा 10 के प्रमाणपत्र के अनुसार ही प्रविष्ट करें। | ||||||||
4. | ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले कृपया दिशानिर्देशों एवं विवरण को सावधानीपूर्वक पढ़ें। उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध D.El.Ed प्रवेश परीक्षा 2022-23 सूचना विवरणिका में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन अवश्य करना चाहिए। | ||||||||
5. | डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा 2022-23 हेतु परीक्षा शुल्क विवरण निम्नवत् है- | ||||||||
|
|||||||||
6. | अभ्यर्थी परिषद् वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के मध्य कर सकते हैं। इसके उपरान्त आवेदन विचारणीय नहीं होगा। | ||||||||
7. | अभ्यर्थी के द्वारा शुल्क सहित आवेदन संबंधी सूचना परिषद् वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी। अभ्यर्थी अपने अभ्यर्थन एवं सूचनाओं की जाँच वेबसाइट पर कर सकता है। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी फीस बोर्ड द्वारा प्राप्त नहीं की गयी हो, के डी० एल० एड० प्रवेश परीक्षा 2022-23 के अभ्यर्थन पर विचार नहीं किया जाएगा। | ||||||||
8. | प्रवेश पत्र परिषद् की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश हेतु वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड/प्रिन्ट कर सकेंगें। प्रवेश-पत्र अलग से डाक द्वारा अभ्यर्थियों को नहीं भेजा जाएगा। | ||||||||
9. | अभ्यर्थी को एक परीक्षा के लिए एक ही आवेदन पत्र भरने की अनुमति दी जाती है। एक परीक्षा के लिए एक से अधिक आवेदन करने की स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। | ||||||||
10. | ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम यथा फैक्स/डाक/मेल द्वारा भेजे गए आवेदन पत्रों पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा । | ||||||||
11. | अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना अपना आवेदन समय के अन्दर ही कर दें। | ||||||||
ऑनलाइन आवेदन पत्र अंतिम रूप से भरने के उपरान्त उसमें किसी भी प्रकार के संशोधन या परिवर्तन से संबंधित कोई भी ऑफलाइन/ऑनलाइन प्रार्थना स्वीकार्य नहीं होगी। |