Welcome to NICE COMPUTER SKILL ACADEMY

नाइस कंप्यूटर स्किल अकैडमी में आपका स्वागत है।  20 वर्षो का अनुभव जो, नाइस कंप्यूटर  आपके भविष्य के लिए रोजगार परक कंप्यूटर कोर्स कराती है एवं सही राह दिखती है।  तो आज ही नाइस कंप्यूटर से  जुड़े अपना भविष्य उज्जवल करे. नाइस कंप्यूटर बागेश्वर अब आपके लिए ऑनलाइन कोर्स की सुविधा प्रदान कर रही है. जिसमे आप घर बैठे उच्च क्वालिटी की विडिओ एवं पीडीऍफ़ नोट्स के साथ कोर्स कर सकते है एवं सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा प्राप्त कर सकते है, वो भी निम्न शुल्क मे . 

Artificial intelligence (AI)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्या है?

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ है बनावटी (कृत्रिम) तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता।
  • इसके ज़रिये कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है, जिसे उन्हीं तर्कों के आधार पर चलाने का प्रयास किया जाता है जिसके आधार पर मानव मस्तिष्क काम करता है।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक जॉन मैकार्थी के अनुसार यह बुद्धिमान मशीनों, विशेष रूप से बुद्धिमान कंप्यूटर प्रोग्राम को बनाने का विज्ञान और अभियांत्रिकी है अर्थात यह मशीनों द्वारा प्रदर्शित किया गया इंटेलिजेंस है। 
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित रोबोट या फिर मनुष्य की तरह इंटेलिजेंस तरीके से सोचने वाला सॉफ़्टवेयर बनाने का एक तरीका है। 
  • यह इसके बारे में अध्ययन करता है कि मानव मस्तिष्क कैसे सोचता है और समस्या को हल करते समय कैसे सीखता है, कैसे निर्णय लेता है और कैसे काम करता।
  • सरकार दे रही बढ़ावा -

    • राष्ट्रीय स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिये नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। इसमें सरकार के प्रतिनिधियों के अलावा शिक्षाविदों तथा उद्योग जगत को भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
    • वर्तमान बजट में सरकार ने फिफ्थ जनरेशन टेक्नोलॉजी स्टार्ट अप के लिये 480 मिलियन डॉलर का प्रावधान किया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग इंटरनेट ऑफ थिंग्स, 3-D प्रिंटिंग और ब्लॉक चेन शामिल हैं।
    • इसके अलावा सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग, बिग डाटा इंटेलिजेंस, रियल टाइम डाटा और क्वांटम कम्युनिकेशन के क्षेत्र में शोध, प्रशिक्षण, मानव संसाधन और कौशल विकास को बढ़ावा देने के योजना बना रही है।
    • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रमुख अनुप्रयोग-

      • कंप्यूटर गेम-Computer Gaming 
      • प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण-Natural Language Processing 
      • प्रवीण प्रणाली-Expert System
      • दृष्टि प्रणाली-Vision System 
      • वाक् पहचान-Speech Recognition
      • बुद्धिमान रोबोट-Intelligent Robot

      आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार-

      • पूर्णतः प्रतिक्रियात्मक (Purely Reactive)
      • सीमित स्मृति (Limited Memory)
      • मस्तिष्क सिद्धांत (Brain Theory)
      • आत्म-चेतन (Self Conscious)